मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीबी यूनिवर्सिटी में मैक्सिको के राजदूत का दौरा

समराला, 16 जुलाई (निस) देश भगत यूनिवर्सिटी और मोवस्ताकन फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक अकादमिक सत्र का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि भारत में मैक्सिकन राजदूत फेडरिको सालास लोटफे और डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह थे। इसके...
डीबीयू के कुलपति जोरा सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए मैक्सिको के राजदूत। -निस
Advertisement

समराला, 16 जुलाई (निस)

देश भगत यूनिवर्सिटी और मोवस्ताकन फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक अकादमिक सत्र का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि भारत में मैक्सिकन राजदूत फेडरिको सालास लोटफे और डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह थे। इसके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर,चांसलर के सलाहकार डॉ. वरिंदर सिंह, डीबीयू के उपाध्यक्ष डॉ. हर्ष सदावर्ती, मोवस्ताकन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव, पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के वाइस चेयरमैन एडवोकेट प्रवीण सिंह मौजूद रहे। सत्र के दौरान, मैक्सिकन राजदूत फेडरिको सालास ने भारत-मैक्सिको व्यापार और शैक्षणिक संबंधों को बढ़ाने में पंजाब की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘पंजाब अच्छी कृषि पद्धतियों और औद्योगिक विकास की उच्च क्षमता के लिए जाना जाता है, जो मैक्सिको के लिए भी प्रमुख चिंता का विषय है। मुझे यकीन है कि मोवास्ताकन फाउंडेशन जैसे मैत्रीपूर्ण संगठनों के सकारात्मक प्रयासों से यह सहयोग और बढ़ेगा।’ शैक्षणिक आदान-प्रदान की उच्च मांग को देखते हुए मैक्सिको के राजदूत ने डीबीयू के चांसलर को मैक्सिकन विश्वविद्यालयों के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक मैक्सिकन छात्र देश भगत विश्वविद्यालय में अध्ययन करें। देश भगत विश्वविद्यालय ने हिमालय क्लब ट्रस्ट और मोवास्टैकन फाउंडेशन के साथ मिलकर 100 मेधावी मैक्सिकन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की। मैक्सिको के राजदूत फेडेरिको सालास द्वारा चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments