मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेफ स्कूल वाहन नीति का उल्लंघन : एफआईआर दर्ज, बस जब्त

सेफ स्कूल वाहन नीति की सख्त पालना सुनिश्चित करने के तहत जिला प्रशासन ने नारायण पब्लिक स्कूल की एक बस को जब्त कर लिया है। जांच में सुरक्षा मानकों की कई खामियां पाई गईं, जिसके चलते पुलिस ने एफआईआर दर्ज...
राजपुरा में सेफ स्कूल वाहन नीति के तहत जांच के बाद स्कूल प्रबंधक को नोटिस देती टीम। -निस
Advertisement

सेफ स्कूल वाहन नीति की सख्त पालना सुनिश्चित करने के तहत जिला प्रशासन ने नारायण पब्लिक स्कूल की एक बस को जब्त कर लिया है। जांच में सुरक्षा मानकों की कई खामियां पाई गईं, जिसके चलते पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया। एसडीएम पटियाला हरजोत कौर (मेजर रिटायर्ड) ने बताया कि यह कार्रवाई तहसीलदार करनदीप सिंह भुल्लर, सहायक ट्रांसपोर्ट अफसर मनप्रीत कौर, और बाल सुरक्षा अधिकारी रूपवंत कौर के नेतृत्व में की गई। टीम ने जिला शिक्षा विभाग और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से प्राइवेट स्कूल वाहनों की अचानक जांच की।

निरीक्षण में सामने आया कि स्कूल की तीन बसों में से एक स्कूल की अपनी है, जबकि दो बसें ठेके पर चलाई जा रही हैं। जब्त की गई बसों में ड्राइवर की वर्दी और नेम प्लेट, महिला अटेंडेंट, फायर एक्सटिंग्विशर, सीसीटीवी कैमरे तथा ओवरलोडिंग जैसे नियमों का उल्लंघन पाया गया। हरजोत कौर ने स्पष्ट किया कि सभी स्कूलों को नीति का सख्ती से पालन करना होगा, अन्यथा प्रिंसिपल सहित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments