मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन करते लोगों को ग्रामीणों ने घेरा, बुलाई पुलिस

माच्छीवाड़ा क्षेत्र में सतलुज दरिया दे रेत की अवैध खनन का मुद्दा अक्सर सुर्खियों में रहता है। पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद अवैध खनन जारी है। गत‍् रात निकटवर्ती गांव दोपाणा में सतलुज दरिया से अवैध खनन की सूचना...
सतलुज दरिया से अवैध खनन में प्रयुक्त पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई मशीनरी।-निस
Advertisement

माच्छीवाड़ा क्षेत्र में सतलुज दरिया दे रेत की अवैध खनन का मुद्दा अक्सर सुर्खियों में रहता है। पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद अवैध खनन जारी है। गत‍् रात निकटवर्ती गांव दोपाणा में सतलुज दरिया से अवैध खनन की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर अवैध खनन कर रहे लोगों को घेर लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। गांव माछीवाड़ा खाम के निवासी दविंदर सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सतलुज नदी से रेत माफिया अवैध खनन कर रहा है। ग्रामीणों ने रेत माफिया को एकजुट होकर घेर लिया और उनसे तुरंत अवैध खनन बंद करने को कहा। दविंदर सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वालों ने उन्हें धमकियां दीं और धक्का-मुक्की भी की, जिस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की ओर से अवैध खनन करने वाले कुछ व्यक्तियों, उनकी मशीन और वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सतलुज दरिया में हो रहे अवैध खनन का खामियाजा वे बरसात के मौसम में बाढ़ की तबाही के रूप में हर साल भुगत रहे हैं। इस साल नुकसान कुछ ज्यादा ही हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के वाहन कब्जे में ले लिए गए हैं। खनन विभाग के अधिकारी कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माछीवाड़ा क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments