मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मैटलिंग व टारिंग उखड़ने से विक्रमादित्य सिंह नाराज

एनएच के मुख्य अभियंता से जांच रिपोर्ट तलब
file
Advertisement
हिमाचल प्रदेश की सड़कों से मैटलिंग व टारिंग उखड़ने से लोक निर्माण विभाग मंत्री  विक्रमादित्य सिंह नाराज हैं। इस साल लंबे मानसून का सबसे अधिक असर राज्य की सड़कों पर पड़ा है। प्रदेश में अधिकांश सड़कों की हालत खराब है। ऐसे में इन दिनों राज्य में सड़कों की मेटलिंग और टारिंग का काम पूरे जोरों पर है लेकिन इसमें बरती जा रही कोताही के चलते सड़कें फिर से साथ के साथ उखड़ रही हैं।

मैटलिंग व टारिंग उखड़ने की घटनाओं पर लिया संज्ञान

ऐसे में लोगों की सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ रही है इसे देखते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने नेशनल हाईवे के मुख्य अभियंता से इस मामले में जांच रिर्पोट तलब की है। साथ ही लोक निर्माण विभाग के क्वालिटी कंट्रोल विंग को इस कार्य की गुणवत्ता की जांच को कहा गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकारों से कहा कि सरकार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।

Advertisement

लंबा चला मानसून, मैटलिंग व टारिंग उखड़ी,विक्रमादित्य सिंह नाराज

एक सवाल के जवाब में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस बार मानसून का दौर लंबा चला। नतीजतन 1600 से 1800 सडक़ें बंद रही। इसमें से 40 सड़कों पर अभी भी यातायात बाधित है। सरकार बंद पड़ी इन सड़कों पर यातायात बहाल करने का प्रयास कर रही है। वर्षा के इस दौर के आगे भी जारी रहने से मैटलिंग-टारिंग में भी बाधा आ रही है।

सड़कों व डंगों के लिए पीडीएनए के तहत मिले 1400 करोड़

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पोस्ट डिजास्टर नीड असस्मेंट (पीडीएनए) के तहत सड़कों व डंगों के लिए 1400 करोड़ की राशि मिली है। इस राशि से सड़कों के डंगों और पुलों को बनाने का काम जारी है। इसके टैंडर अवॉर्ड कर दिए गए हैं और समय पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आगामी सप्ताह तक प्रदेश को पीएमजीएसवाई- 4 की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। पीएमजीएसवाई-4 प्रदेश के कठिन एवं दुर्गम क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात होगी। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से 1500 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका सारा डाटा भेज दिया गया है।

विक्रमादित्य सिंह को ‘यूथ आइकॉन और इंटेलेक्चुअल पॉलिटिक्स’ श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

 

Advertisement
Tags :
विक्रमादित्य सिंह नाराज
Show comments