ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विजय दिवस अमन अरोड़ा ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

अबोहर, 17 दिसंबर (निस) 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी शहादत देकर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व...
फाजिल्का के आसफ वाला में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को सम्मानित करते शहीदों की समाधि कमेटी के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

अबोहर, 17 दिसंबर (निस)

1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी शहादत देकर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। वे मंगलवार को फाजिल्का की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट आसफ वाला में स्थित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवतार सिंह ने भी 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में अमन अरोड़ा ने कहा कि यह स्मारक हमारे लिए पवित्र स्थान है और पूरा देश इस स्मारक को नमन करता है, जहां 1971 की लड़ाई में देश के लिए शहीद हुए जवानों की यादगार बनाई गई है। कैबिनेट मंत्री ने युद्ध स्मारक के लिए 15 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने यहां विक्ट्री टॉवर के साथ शहीदों के सम्मान में बनाई गई एक दीवार का उद्घाटन किया और 1971 की जंग में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों से मुलाकात भी की। अमन अरोड़ा ने 1971 के युद्ध में अपने सुहाग देश के लिए कुर्बान करने वाली वीर नारियोंं निर्मला देवी, कमला देवी, रुक्मणी देवी, छोटी देवी, सुमन गौरी, रजत और फूल बंती को सम्मानित भी किया।

Advertisement

Advertisement