मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धान खरीद को लेकर राइस मिल पर विजिलेंस छापा

पंजाब में धान खरीद में बढ़ रही अनियमितताओं के बीच विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को गांव सिंघेवाला स्थित पीएम राइस मिल (शैलर) पर छापेमारी की। डीएसपी अमनदीप सिंह मान के नेतृत्व में टीम ने राइस मिल के धान कट्टों की...
Advertisement
पंजाब में धान खरीद में बढ़ रही अनियमितताओं के बीच विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को गांव सिंघेवाला स्थित पीएम राइस मिल (शैलर) पर छापेमारी की। डीएसपी अमनदीप सिंह मान के नेतृत्व में टीम ने राइस मिल के धान कट्टों की अनियमितताओं तुलाई, सफाई मानकों व गुणवत्ता की घंटे-भर चलने वाली फिजिकल जांच की। टीम में इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर, सब-इंस्पेक्टर इकबाल सिंह और हेड कांस्टेबल गुरतेज शामिल थे। सूत्रों के अनुसार छापे के दौरान राइस मिल का पूरा रिकॉर्ड, धान आवक से जुड़े दस्तावेज और गेट-पासों की गहन जांच की गई। यह कार्रवाई उस वायरल वीडियो के बाद मानी जा रही है, जिसमें बिना तुलाई गट्ठों में धान भरने के गंभीर आरोप लगे थे। इससे अन्य राइस मिलों, आढ़तियों और खरीद एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। विजीलेंस को आशंका है कि बड़े पैमाने पर बाहरी राज्यों से अवैध धान लाकर मंडियों में खपाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि अब जांच टीम आढ़तियों, अन्य राइस मिलों व किसानों की फसल तक पहुंच कर दाने-दाने का हिसाब खंगाल सकती है। 

Advertisement
Advertisement
Show comments