मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भरत इंदर चहल के आवास पर विजिलेंस का छापा

चंडीगढ़ (एजेंसी) पंजाब सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के पूर्व सलाहकार भरत इंदर सिंह चहल के पटियाला स्थित आवास पर बुधवार को छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि चहल को...
Advertisement

चंडीगढ़ (एजेंसी)

पंजाब सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के पूर्व सलाहकार भरत इंदर सिंह चहल के पटियाला स्थित आवास पर बुधवार को छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि चहल को पकड़ने के लिए छापा मारा गया था, लेकिन वह वहां नहीं मिले। सतर्कता ब्यूरो ने कहा है कि मार्च 2017 से सितंबर 2021 तक चहल और उनके परिवार के सदस्यों की आय 7.85 करोड़ रुपये थी जबकि खर्च उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 305 प्रतिशत अधिक 31.71 करोड़ रुपये था। ब्यूरो के अनुसार चहल ने अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्ति अर्जित की थी जिसमें सरहिंद रोड पर स्थित दशमेश लग्जरी वेडिंग रिज़ॉर्ट (अलकजार) और पटियाला में मिनी सचिवालय रोड पर एक पांच मंजिला व्यावसायिक इमारत शामिल है।

Advertisement

Advertisement
Show comments