मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विजिलेंस ने कांस्टेबल 30 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

संगरूर, 30 जून(निस) विजिलेंस ने आज पटियाला जिले की पुलिस चौकी पातड़ां में तैनात कांस्टेबल मनदीप सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया...
Advertisement

संगरूर, 30 जून(निस)

विजिलेंस ने आज पटियाला जिले की पुलिस चौकी पातड़ां में तैनात कांस्टेबल मनदीप सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि संगरूर जिले की तहसील मूनक के गांव झलूर निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी ने उससे 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और रिश्वत न देने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत झूठी एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी थी। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद पटियाला रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में कांस्टेबल मनदीप सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया और उससे रिश्वत की रकम भी मौके पर ही बरामद कर ली गई।

Advertisement

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिसकर्मी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

 

Advertisement
Show comments