मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विजिलेंस ब्यूरो ने एक्सईएन को किया गिरफ्तार

लुधियाना, 15 अक्तूबर (निस) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम लुधियाना में तैनात रहे सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर राजिंदर सिंह (अब सेवानिवृत्त), कार्यकारी इंजीनियर रणबीर सिंह (एक्सईएन) और डिप्टी कंट्रोलर फाइनेंस एंड अकाउंट्स पंकज गर्ग (डीसीएफए) के खिलाफ 3 करोड़ 16 लाख...
Advertisement

लुधियाना, 15 अक्तूबर (निस)

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम लुधियाना में तैनात रहे सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर राजिंदर सिंह (अब सेवानिवृत्त), कार्यकारी इंजीनियर रणबीर सिंह (एक्सईएन) और डिप्टी कंट्रोलर फाइनेंस एंड अकाउंट्स पंकज गर्ग (डीसीएफए) के खिलाफ 3 करोड़ 16 लाख 58 हजार 421 रुपए की हेराफेरी करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में रणबीर सिंह एक्सईएन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। आज यहां यह जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला निगम के इलेक्ट्रिक पंप ड्राइवर जसपिंदर सिंह द्वारा दर्ज शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ऑपरेशन और रखरखाव शाखा में तैनात रणबीर सिंह एक्सईएन ने मई 2021 से सितंबर 2022 तक विभिन्न ट्यूबवेल कार्यों के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को भुगतान करने के लिए निगम के खातों से अग्रिम भुगतान के रूप में 3,16,58,421 रुपये प्राप्त किए थे, लेकिन अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ मिलीभगत करके इसका दुरुपयोग किया।

Advertisement

Advertisement