मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुक्तसर के एडीसी ढिल्लों को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर : भूमि मुआवजा घोटाला
Advertisement

चंडीगढ़, 26 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर परियोजना के लिए पटियाला जिले में अधिगृहीत जमीन के लिए जारी मुआवजे में धोखाधड़ी के आरोप में मुक्तसर साहिब के अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) सुरिंदर ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि 26 मई 2022 को दर्ज मामले में पटियाला के तत्कालीन जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) सुरिंदर ढिल्लों को नामजद किया गया था। आरोप है कि पटियाला जिले के शंभू ब्लॉक के आकड़ी, सेहरा, सेहरी, तख्तूमाजरा और पाबरा गांवों में अधिगृहीत की गई 1103 एकड़ जमीन के संबंध में जारी की गयी 285 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि में यह घोटाला किया गया। विजिलेंस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आवंटित राशि का 30 फीसदी हिस्सा बीडीपीओ कार्यालय सचिव (वेतन) के खाते में जमा होना था, जो ठीक से नहीं हुआ। इसके साथ ही नियमानुसार शेष धनराशि का केवल 10 प्रतिशत ही इन पांच गांवों के विकास में लगाया जाना था। जबकि आरोपी द्वारा कागजों में दिखाए गए रिकाॅर्ड के मुताबिक विकास कार्यों पर 65 करोड़ रुपये खर्च किए गये। इनमें से कुछ विकास परियोजनाएं केवल कागजों पर हैं और किया गया कार्य आवश्यक तकनीकी मानकों पर खरा नहीं उतरता।

Advertisement

मामले में इससे पहले इन गांवों के कुछ सरपंचों और पंचायत सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर, उनके बेटे और कुछ साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
Show comments