फाजिल्का साइबर क्राइम के एसएचओ सहित चार को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने फाजिल्का साइबर क्राइम के एसएचओ सहित 4 अधिकारियों को लाखों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह यह चारों नाबालिग पर साइबर अपराध के तहत केस दर्ज करने की धमकी दे रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में फाजिल्का साइबर सेल का एसएचओ, रीडर और दो अन्य लोग शामिल है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि उसका 17 वर्ष का बच्चा गलती से पोर्न वीडिय़ो पर क्लिक कर गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद साइबर सेल के एसएचओ सहित अन्य कर्मचारियों ने बच्चे पर साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए की मांग शुरू कर दी। उसने बताया कि बार-बार संपर्क करने पर जब पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांग पर अडिग रहे तो उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर विजिलेंस ब्यूरो ने साइबर सेल फाजिल्का के एसएचओ व उसके साथी मुलाजिमों को एक लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।