किसानों से किये वादे सरकार से जल्द पूरे करवायें उपराष्ट्रपति : डल्लेवाल
हरियाणा के किसानों का बड़ा जत्था आज पहुंचेगा खनौरी
संगरूर, 2 दिसंबर (निस)
आज खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन के 7वें दिन किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि जब किसान समाज परेशान है तो हमें नींद कैसे आती है? किसानों की खुशहाली के बिना 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना अधूरा रहेगा, किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए और उपराष्ट्रपति के दरवाजे किसानों के लिए 24 घण्टे खुले हैं।
डल्लेवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति के इन विचारों का वे सम्मान करते हैं लेकिन यदि वे किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें सरकार को आदेश देने चाहिए कि किसानों से किये वादे जल्द से जल्द पूरे करें। उन्होंने कहा कि 2018 में आंदोलन के बाद तत्कालीन कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने उन्हें लिखित में दिया था कि वे 2 महीने के अंदर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे और C2+50% फॉर्मूले के अनुसार किसानों को एमएसपी दिया जाएगा लेकिन 6 साल बीत जाने के बावजूद वादा अधूरा है। वहीं, हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के दादा के आकस्मिक निधन की खबर मिलने पर आज स्टेज पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि आज उनका ब्लडप्रेशर 146/96, शुगर 74, एवं पल्स 94 है। कल 3 दिसंबर को हरियाणा के किसानों का एक बड़ा जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेगा और किसान आंदोलन को मजबूती देगा।
किसानों को रोकने के लिये भाजपा सरकार ढूंढ रही है बहाने : पंधेर
राजपुरा (निस) : अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिये शम्भू बार्डर पर पिछले मोर्चा लगाकर बैठे किसानों को रोकने के लिये भाजपा सरकारें बहाने ढूंढ रही है। इसलिये भाजपा सरकारों के मंत्री अपनी बातों से पीछे हटने लगे है। यह विचार किसान जत्थेबंदियों के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज शम्भू बार्डर पर पत्रकारों से भेंटवार्ता के दौरान रखे। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को दिल्ली पैदल कूच करने के लिये एेलान के साथ वह पूरी तैयारियों में जुटे हुये हैं। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा के मंत्री कहते थे कि अगर किसान पैदल दिल्ली जाते हैं तो हम उन्हें रोकेगें नहीं पर आज वह अपनी बात से पलटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी 12 मांगें हैं जो पूरी करें, हम बात करने को तैयार हैं। केंद्र व पंजाब सरकार की साजिश करके किसानों से धान की लूट की गई है।