कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने संभाला पदभार
संगरूर, 21 मई (निस)
पंजाबी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने आज अपना पदभार संभाल लिया है। विभिन्न विश्वविद्यालय अधिकारियों, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी यूनियनों तथा अन्य सभी वर्गों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. जगदीप सिंह ने पंजाबी यूनिवर्सिटी से संबंधित अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्हें उस संस्थान को चलाने की जिम्मेदारी दी गई है, जहां से उन्होंने स्वयं उच्च शिक्षा प्राप्त की है। अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि शिक्षण संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों को संबंधित उद्योग के सहयोग से चलाया जाए ताकि उद्योग की जरूरतों को जमीनी और व्यावहारिक स्तर पर समझा जा सके और उसके अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य करने के लिए अध्ययन बोर्ड में संबंधित उद्योग के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा ताकि पाठ्यक्रम तैयार करते समय उनकी पेशेवर सलाह ली जा सके।
इस अवसर पर डीन अकादमिक मामले प्रो. नरिंदर कौर मुल्तानी, रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. संजीव पुरी, डीन कॉलेज विकास परिषद बलराज सैनी व अन्य उपस्थित थे।