बरनाला में विहिप ने डीसी दफ्तर के सामने दिया धरना
बरनाला, 21 अप्रैल (निस)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के खिलाफ बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद ने डीसी दफ्तर के समक्ष धरना दिया। इस मौके पर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह संयोजक नीलमणि समाधिया ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के प्रदर्शन की आड़ में पश्चिम बंगाल में इन दिनों हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार कट्टरपंथियों को संरक्षण दे रही है। इसके चलते हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह से वक्फ कानून में संशोधन के बाद जमीन पर कब्जा किया जा रहा है तथा मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी खतरा है।
उन्होंने मांग की कि वेस्ट बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा समाज विशेष के खिलाफ सोची-समझी साजिश है, इसके खिलाफ मिलकर आवाज उठानी होगी। इस मौके पर मांग की गई कि बंगाल में हिंसा की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाई जाए।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राज धुरकोट, जिलााध्यक्ष यशपाल शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली आदि मौजूद थे।