मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नंगल में विहिप नेता बग्गा की गोली मारकर हत्या

नंगल, 13 अप्रैल (ट्रिन्यू) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नंगल इकाई के अध्यक्ष विकास बग्गा की शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बग्गा क्षेत्र में हिंदुत्व पर अपनी मुखर टिप्पणियों के लिए जाने जाते थे। जानकारी...
Advertisement

नंगल, 13 अप्रैल (ट्रिन्यू)

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नंगल इकाई के अध्यक्ष विकास बग्गा की शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बग्गा क्षेत्र में हिंदुत्व पर अपनी मुखर टिप्पणियों के लिए जाने जाते थे। जानकारी के मुताबिक, बग्गा रेलवे रोड पर अपनी हलवाई की दुकान पर बैठे थे, तभी शाम करीब 5 बजे दो युवक पहुंचे और उनके सिर में गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisement

सीसीटीवी क्लिप से पता चला कि दो युवक बिना नंबर प्लेट वाले स्कूटर पर आए। एक ने हेलमेट पहना था और दूसरे ने चेहरा ढका था। हेलमेट पहना युवक दुकान के अंदर गया और एक मिनट बाद वापस लौटा। इसके बाद वह अपने दूसरे साथी के साथ स्कूटर पर भाग गया। डीएसपी अजय कुमार ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है कि बग्गा की हत्या देसी बंदूक से की गयी। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पार्टी के आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र प्रभारी परमिंदर सिंह ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था फेल है।

Advertisement
Show comments