बीमारियों से बचाव को टीकाकरण जरूरी : डॉ. रमनदीप
समराला (निस)
जन्म से लेकर 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण उपाय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम’ के तहत यह टीकाकरण नियमित रूप से और विशेष अभियानों के दौरान सरकार द्वारा पूरी तरह से मुफ्त किया जाता है। आम लोगों की सुविधा के लिए यह टीकाकरण शिविर घरों के पास ही लगाए जाते हैं । यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि बच्चों में होने वाली घातक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य बच्चों और माताओं की सेहत की रक्षा करना और समाज को रोगमुक्त बनाना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमिता अरोड़ा ने कहा कि बच्चे के जन्म के समय, टीबी से बचाव के लिए बीसीजी का टीका, पीलिया से बचाव के लिए हेपेटाइटिस-बी का टीका और पोलियो से बचाव के लिए पोलियो की बूंदें दी जाती हैं।