मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Illegal Immigration : पंजाब DGP गौरव यादव करेंगे अमेरिका से वापिस भेजे जा रहे अप्रवासी भारतीयों की जांच, कहा - 'अगर आपराधिक रिकॉर्ड मिला तो...'

US Illegal Immigration : पंजाब DGP गौरव यादव करेंगे अमेरिका से वापिस भेजे जा रहे अप्रवासी भारतीयों की जांच, कहा - 'अगर आपराधिक रिकॉर्ड मिला तो...'
Advertisement

चंडीगढ़, 4 फरवरी (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

US Illegal Immigration : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमेरिका से कल अमृतसर हवाई अड्डे पर लौटने वाले अप्रवासियों के प्रति सरकार मित्रवत व्यवहार करेगी लेकिन अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाता है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी लौटने वाले अप्रवासियों की अवैध इमिग्रेशन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने कहा, "ये लोग अवैध अप्रवास, डंकी रूट और एजेंटों द्वारा की जाने वाली ठगी को लेकर अहम जानकारियां दे सकते हैं।"

डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमेरिका से निर्वासित किए गए 200 से अधिक अप्रवासियों की पहचान और मामलों की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां भी इन अप्रवासियों से पूछताछ करेंगी और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। ये सभी अप्रवासी कल सुबह 8:00 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPunjab Breaking Newspunjab dgpPunjab DGP Gaurav YadavUS Illegal ImmigrationUS Illegal Immigration CaseUS Illegal Immigration Returnsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments