US Illegal Immigration : पंजाब DGP गौरव यादव करेंगे अमेरिका से वापिस भेजे जा रहे अप्रवासी भारतीयों की जांच, कहा - 'अगर आपराधिक रिकॉर्ड मिला तो...'
चंडीगढ़, 4 फरवरी (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
US Illegal Immigration : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमेरिका से कल अमृतसर हवाई अड्डे पर लौटने वाले अप्रवासियों के प्रति सरकार मित्रवत व्यवहार करेगी लेकिन अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाता है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी लौटने वाले अप्रवासियों की अवैध इमिग्रेशन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने कहा, "ये लोग अवैध अप्रवास, डंकी रूट और एजेंटों द्वारा की जाने वाली ठगी को लेकर अहम जानकारियां दे सकते हैं।"
डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमेरिका से निर्वासित किए गए 200 से अधिक अप्रवासियों की पहचान और मामलों की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां भी इन अप्रवासियों से पूछताछ करेंगी और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। ये सभी अप्रवासी कल सुबह 8:00 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।