ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Deportation : पंजाब पुलिस ने धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ दर्ज कीं दो और प्राथमिकियां, अवैध प्रवेश में की थी मदद

लोगों के बयानों के आधार पर ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कुल 10 प्राथमिकी दर्ज
Advertisement

चंडीगढ़, 12 फरवरी (भाषा)

पंजाब से संबंधित भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजे जाने के बाद अवैध मानव तस्करी के मुद्दे की तफ्तीश के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने फर्जी आव्रजन सलाहकारों के खिलाफ दो और प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसके साथ ही पुलिस ने निर्वासित लोगों के बयानों के आधार पर ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

Advertisement

पंजाब के 30 लोगों सहित 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान 5 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। यह अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का पहला जत्था था। पंजाब पुलिस द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, नवीनतम प्राथमिकी मंगलवार को उन एजेंटों के खिलाफ दर्ज की गईं, जिन्होंने कथित तौर पर लोगों को अमेरिका में अवैध प्रवेश में मदद करने का झांसा देकर ठगा।

होशियारपुर और तरनतारन जिलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और उत्प्रवासन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज ताजा प्राथमिकी में छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एनआरआई मामले) प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता वाली एसआईटी, उन निर्वासित लोगों की शिकायतों की जांच कर रही है, जिनके साथ ट्रैवल एजेंटों ने अमेरिका में अवैध प्रवेश का झूठा वादा करके कथित तौर पर धोखाधड़ी की थी।

इस बीच डीजीपी गौरव यादव ने धोखाधड़ी करने वाले आव्रजन नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने और संवेदनशील व्यक्तियों के शोषण को समाप्त करने के लिए पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि अगर उनके ऐसी कोई जानकारी है जिससे इन अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके तो वे पुलिस के साथ इसे साझा करें।

Advertisement
Tags :
Central GovernmentDainik Tribune newsDaler SinghDGP Gaurav YadavHindi Newsillegal immigrantsIndians in Americalatest newspresident Donald TrumpPrime Minister Narendra ModiPunjab PoliceRobin HandaSatnam SinghSpecial Investigation TeamTravel AgentUS deportationअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूएस निर्वासनहिंदी न्यूज