मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Deportation : सीएम मान बोले- अमेरिका से बड़े पैमाने पर लोगों का निर्वासन आंख खोलने वाला, अब कड़ी मेहनत करें 

इस महीने अब तक तीन अमेरिकी सैन्य विमान भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचे 
मुख्यमंत्री भगवंत मान
Advertisement

लुधियाना, 16 फरवरी (भाषा)

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को ‘‘अमेरिका से बड़े पैमाने पर लोगों का निर्वासन हम सभी के लिए आंख खोलने वाला'' करार देते हुए युवाओं से अवैध रूप से विदेश जाने का विचार त्यागने और राज्य की सामाजिक-आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की। इस महीने अब तक 3 अमेरिकी सैन्य विमान भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचे हैं।

Advertisement

ऐसा अवैध प्रवासन के विरूद्ध कार्रवाई के ट्रंप प्रशासन के वादे के तहत किया गया है। कई निर्वासितों ने दावा किया है कि उड़ान के दौरान उन्हें बेड़ियों में जकड़ा गया था। निर्वासितों के परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें अमेरिका भेजने के लिए उन्होंने भारी कर्ज लिया और कुछ ने तो अपनी खेती की जमीन भी बेच दी। निर्वासित लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैवल एजेंट को भारी रकम देने के बावजूद उन्हें बिना जानकारी के अवैध रूप से अमेरिका की यात्रा कराई गई।

अब वे उन एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यहां घुंगराली गांव में एक खेल टूर्नामेंट के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमने इस पवित्र भूमि में जन्म लिया है जो दुनिया में सबसे उपजाऊ है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछली सरकारों की विफलता के कारण युवाओं को बेहतर रोजगार की तलाश में अन्य देशों में पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अमेरिका से बड़े पैमाने पर लोगों का निर्वासन हम सभी के लिए आंख खोलने वाला है और अब हमें अवैध रूप से विदेश नहीं जाना चाहिए, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

मान ने कहा कि आप सरकार पहले ही पंजाब में युवाओं को योग्यता के आधार पर 50,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुकी है। यह राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है कि तीन साल में युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां दी गई हैं। यह प्रवृत्ति आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी क्योंकि बड़ी संख्या में नौकरियां/भर्तियों पर काम चल रहा है। पंजाब में विदेश से लोग लौटते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि युवा राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए विदेशी धरती छोड़ रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Central GovernmentChief Minister Bhagwant MannDainik Tribune newsHindi Newsillegal immigrantsIndians in Americalatest newsMinistry of External Affairspresident Donald TrumpPrime Minister Narendra Modipunjab newsPunjab PoliceUS deportationअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूएस निर्वासनहिंदी न्यूज
Show comments