बेरोजगारी की मार : नौकरी न मिलने से दुखी युवक ने खाई गलत दवा, मौत
बरनाला जिले के हमीदी गांव में बेरोजगारी की पीड़ा ने 21 वर्षीय युवक की जान ले ली। मृतक दविंदर सिंह लंबे समय से नौकरी की तलाश में था, लेकिन लगातार असफलता से मानसिक तनाव में था। इसी तनाव में उसने...
Advertisement
बरनाला जिले के हमीदी गांव में बेरोजगारी की पीड़ा ने 21 वर्षीय युवक की जान ले ली। मृतक दविंदर सिंह लंबे समय से नौकरी की तलाश में था, लेकिन लगातार असफलता से मानसिक तनाव में था।
इसी तनाव में उसने गलत दवा खा ली, जिससे तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, दविंदर पढ़ाई के साथ मजदूरी करता था और सेना व सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान था और उपचाराधीन था।
Advertisement
परिवार ने कहा कि बेरोजगारी और निराशा ने उसके बेटे की जिंदगी छीन ली। एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि परिवार के बयान पर धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
Advertisement
Advertisement
×

