संगरूर, 6 जुलाई (निस)धोखाधड़ी के मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह (55) निवासी ढकोली जिला मोहाली के रूप में हुई है। मृतक के बेटे प्रिंस ने बताया कि उसके पिता मधुमेह के रोगी थे। शनिवार सुबह भी उन्हें जेल में बंद अपने पिता का करीब 7 बजे पीसीओ से फोन आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन समय पर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाई। इसके बाद शनिवार दोपहर 12 बजे जेल से फोन आया कि उनके पिता की मौत हो गई है। आज रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। शव वारिसों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिवार का कहना है कि सुखविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसे पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया था। पटियाला सेंट्रल जेल में समय पर मेडिकल सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गईं, जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×