भूमिगत जलस्तर दिन-प्रतिदिन जा रहा नीचे : लक्खोवाल
आज भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) के प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि यूनियन पिछले कई वर्षों से पंजाब के जल संकट के लिए संघर्ष कर रही है और बार-बार केंद्र व राज्य सरकारों को ज्ञापन देकर यह याद दिलाती आ रही है कि पंजाब का भूमिगत जलस्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है, जिससे हर साल ट्यूबवेल और बोरवेल और गहरे होते जा रहे हैं और धरती के नीचे का पानी समाप्त होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जल संकट को रोकने के लिए सरकार को तुरंत नहरों और नदियों के किनारे रिचार्ज कुएं (बोरवेल) बनाने चाहिए ताकि बरसात का साफ पानी व्यर्थ न जाए और बाढ़ का खतरा भी नियंत्रित किया जा सके। लेकिन सरकारों ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश का अतिरिक्त पानी जो पाकिस्तान की ओर जा रहा है, उस पर नियंत्रण करके एक और नहर निकाली जाए, जिससे किसानों के खेतों को पानी दिया जा सके। इसके साथ ही, जो नहर दुआबा क्षेत्र में बंद पड़ी है, उसे भी तुरंत चालू किया जाए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके। लक्खोवाल ने आगे कहा कि नहरों और नदियों पर बिजली उत्पादन के प्रोजेक्ट भी लगाए जा सकते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में बिजली उत्पन्न की जा सकती है। कोयले से बनने वाली महंगी बिजली की बजाय, इन परियोजनाओं से सस्ती बिजली पंजाब के लोगों को मिल सकती है।