लैंड पूलिंग नीति के तहत किसान की जमीन जबरदस्ती नहीं ली जाएगी : वित्त मंत्री
राज्य के गांवों को शहरों जैसी सुविधाओं से लैस करने के पंजाब सरकार के प्रयासों के तहत, वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के गांव चट्ठा नन्हेड़ा में पंचायत घर और नई संपर्क सड़क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अपनी साफ़ नीयत और स्पष्ट नीति से राज्य को आर्थिक मंदी से उबारने में सफल रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सत्ता में आने के बाद व्यवस्था से भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। परिणामस्वरूप, सरकारी खजाने और जनता के पैसे की बचत होने लगी है। अब राज्य आर्थिक संकट से बाहर आ गया है।
अगले दो वर्षों में राज्य में रिकॉर्ड तोड़ सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने राज्य के लोगों से आह्वान किया कि पंजाब सरकार विकास कार्यों के लिए धन मुहैया कराएगी, लेकिन लोग स्वयं अपनी देखरेख में विकास कार्य करवायेंगे। उन्होंने कहा कि लैंड पूलिंग नीति के तहत किसी भी किसान की ज़मीन जबरन नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस बारे में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अवैध कॉलोनियों की समस्या को खत्म करना चाहती है। आज राज्य में 30 हज़ार एकड़ क्षेत्र में अवैध कॉलोनियाँ विकसित हो गई हैं, जहाँ लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं। पंचायत घर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 45 लाख रुपये की लागत से बने इस भव्य भवन में सरपंच कार्यालय सहित एक बड़ा सा कमरा और दो शौचालय हैं।
उन्होंने कहा कि हलका दिड़बा को जल्द ही फायर ब्रिगेड की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस अवसर पर प्रीतम सिंह पीतू, अध्यक्ष नगर सुधार ट्रस्ट संगरूर, तपिंदर सिंह सोही, ओएसडी वित्त मंत्री, अध्यक्ष मार्केट कमेटी दिड़बा और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।