मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दो युवकों की मौत

अबोहर (निस): फाजिल्का रोड़ स्थित गांव निहालखेड़ा के पास शुक्रवार रात दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। युवकों को सड़क सुरक्षा की टीम ने इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया...
Advertisement

अबोहर (निस):

फाजिल्का रोड़ स्थित गांव निहालखेड़ा के पास शुक्रवार रात दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। युवकों को सड़क सुरक्षा की टीम ने इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे दोनों युवकों की मौत हो गई। यह दुखद समाचार मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन व अन्य लोग अबोहर के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई चंद्रभान ने बताया कि कल रात उन्हें सूचना मिली कि गांव निहाल खेड़ा के निकट दो युवक बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी पहचान गांव आजम वाला निवासी करीब 28 वर्षीय सोनू पुत्र वीर सिंह और करीब 30 वर्षीय मोहन पुत्र नरेन्द्र कुमार तौर पर हुई है। यह दुखद समाचार मिलते ही गांव आजमवाला में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments