बठिंडा, 6 नवंबर (निस)
बठिंडा पुलिस ने पंजाब में गैंगस्टरों और लुटेरों को हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 32 बोर सात पिस्तौल व 35 कारतूस भी बरामद कर लिये हैं। एसएसपी बठिंडा भूपिन्द्र जीत सिंह विर्क ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के बारे में उन्हें पुख्ता सूचना मिली थी कि राजस्थान से हथियार व असलाह पंजाब के गैंगस्टर व लुटेरों को सप्लाई किया जाना है। एसएसपी विर्क ने बताया कि राकेश कुमार निवासी गांव गोविंदपुरा सीकर (राजस्थान) पंजाब के गैंगस्टर, लुटेरों को राजस्थान से अवैध तौर पर देसी असलाह लाकर बेचता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने थाना संगत कैंचियां के पास स्पेशल पुलिस टीम ने राकेश कुमार व उसके साथी कार्तिक निवासी थाना सदर रामराज (राजस्थान) को गिरफ्तार कर उनसे 32 बोर 7 पिस्टल व उनके 35 कारतूस बरामद किये। एसएसपी ने बताया आरोपियों को अदालत ने 9 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरीदकोट जेल में बंद एक गैंगस्टर का उक्त आरोपियों से सम्पर्क रहा है जिसे प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जायेगी। इस अवसर पर एसपी जीएस संघा, इंस्पेक्टर प्रभारी स्पेशल स्टाफ जसवीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।