मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोकुलम केरल फुटबॉल क्लब में हुआ पटियाला की दो सगी बहनों का चयन

संगरूर, 8 सितंबर (निस) पटियाला की दो सगी बहनों का चयन भारत के सबसे प्रतिष्ठित गोकुलम केरल फुटबॉल क्लब में हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हरमिलन कौर (20) और उनकी बहन गुरनाज कौर (15) ने पोलो ग्राउंड पटियाला की फुटबॉल...
Advertisement

संगरूर, 8 सितंबर (निस)

पटियाला की दो सगी बहनों का चयन भारत के सबसे प्रतिष्ठित गोकुलम केरल फुटबॉल क्लब में हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हरमिलन कौर (20) और उनकी बहन गुरनाज कौर (15) ने पोलो ग्राउंड पटियाला की फुटबॉल अकादमी में कोच नरिंदर सिंह और नवजोत सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। हरमिलन कौर वर्तमान में खालसा कॉलेज पटियाला की छात्रा हैं। उन्होंने एआईआईडब्ल्यूएल और एएफसी कप जैसी कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं जीती हैं। ब्रिटिश कोएड हाई स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा गुरनाज़ कौर ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित इंडिया अंडर 16 सैफ चैंपियनशिप 2024 में भारत के लिए रजत पदक जीता। उन्होंने बेलगाम कर्नाटक में आयोजित जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 में पंजाब टीम की कप्तानी की। गुरनाज़ कौर पंजाब की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 15 साल की उम्र में गोकुलम केरल प्रोफेशनल क्लब के साथ दो साल का अनुबंध किया है। ये दोनों बहनें हरमिलन कौर और गुरनाज़ कौर गोकुलम केरल प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब केरल के लिए खेलेंगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments