दो क्विंटल चूरापोस्त, कार के साथ 4 गिरफ्तार
बठिंडा पुलिस सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो क्विंटल चूरापोस्त और एक कार बरामद की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अमनीत कौंडल ने बताया कि सीआईए स्टाफ-2 की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच के दौरान भुच्चो में लवरीसर रोड के सामने रम्मीवाला से एक सफेद कार को पकड़ा गया और उसमें सवार 4 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 बोरी कुल 200 किलोग्राम (दो क्विंटल) चूरापोस्त बरामद किया गया, जिस पर कैंट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जतिंदर निवासी मनोहरपुर, जिला जींद (हरियाणा), रमजान शाह निवासी मिसरवाला, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), विनोद निवासी भैणी हमीरपुर, हिसार और जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी निवासी बड़ौदी, जिला जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह चूरा पोस्त पाउडर राजस्थान के इलाके से खरीदा था, जिसे वे बठिंडा व आसपास के जिलों में खुदरा बिक्री के लिए बेचने वाले थे। इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।