होशियारपुर जेल में दो कैदियों ने की आत्महत्या
होशियारपुर, 22 दिसंबर (एजेंसी) होशियारपुर की केंद्रीय जेल में शुक्रवार को दो कैदियों ने एक बाथरूम की ग्रिल से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर...
Advertisement
होशियारपुर, 22 दिसंबर (एजेंसी)
होशियारपुर की केंद्रीय जेल में शुक्रवार को दो कैदियों ने एक बाथरूम की ग्रिल से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी टीटू (22) और होशियारपुर के सुंदर नगर निवासी ओंकार चंद (42) के रूप में की गई है। टीटू पर अगस्त में बलात्कार और अपहरण के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। ओंकार चंद पर अक्तूबर में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Advertisement
Advertisement
