पंजाब अंडर-23 क्रिकेट टीम में पटियाला के दो खिलाड़ी
संगरूर (निस) : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राज्य की पुरुषों की अंडर-23 क्रिकेट टीम का चयन किया गया। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी चुने गए, जिनमें से पटियाला शहर के दो खिलाड़ी हरजस सिंह और आर्यमान धालीवाल भी शामिल...
Advertisement
संगरूर (निस) : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राज्य की पुरुषों की अंडर-23 क्रिकेट टीम का चयन किया गया। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी चुने गए, जिनमें से पटियाला शहर के दो खिलाड़ी हरजस सिंह और आर्यमान धालीवाल भी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी पटियाला की क्रिकेट हब अकादमी में प्रैक्टिस करते हैं। उनके चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए क्रिकेट हब के कोच कमल संधू ने कहा कि इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंडर-23 मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरजस सिंह, जो एक आफ स्पिनर होने के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं, सीके नायडू टूर्नामेंट में पांच मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं। कोच संधू ने उम्मीद जताई कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर पटियाला शहर और राज्य का नाम रोशन करेंगे।
Advertisement
Advertisement