मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Heroin recovered: पंजाब में सात किलो हेरोइन सहित दो लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़, 11 जून (भाषा) Heroin recovered: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने दो व्यक्तियों के पास से सात किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ (हेरोइन) और 16 कारतूस बरामद किए हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने...
बरामद हेरोइन। फोटो पुलिस के एक्स अकाउंट से
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जून (भाषा)

Heroin recovered: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने दो व्यक्तियों के पास से सात किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ (हेरोइन) और 16 कारतूस बरामद किए हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को अमृतसर में पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग' ने गिरफ्तार किया। गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ खुफिया सूचना आधारित अभियान चलाया गया जिसमें, ‘काउंटर इंटेलिजेंस टीम'-अमृतसर ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7.5 किलोग्राम हेरोइन, 16 कारतूस और एक मोटर साइकिल जब्त की गई है।''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कार्यरत मादक पदार्थ तस्कर से नशीले पदार्थों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

गौरव यादव ने आगे कहा, "इस गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की तस्करी के तार जुड़े होने के बारे में पड़ताल की जा रही है।''

Advertisement
Tags :
Heroin recoveredHindi NewsPunjab CrimePunjab Heroin recoveredPunjab Policeपंजाब क्राइमपंजाब पुलिसपंजाब हेरोइन बरामदहिंदी समाचारहेरोइन बरामद