ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हत्या के दो आरोपी एक सप्ताह बाद काबू

अबोहर, 7 मई (निस) सीतो गुन्नों के गांव बिशनपुरा निवासी भारत रत्न की हत्या के करीब एक सप्ताह बाद थाना बहाववाला पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सहित दो को पंचकूला से काबू करने में सफलता हासिल की है। इसके...
Advertisement

अबोहर, 7 मई (निस)

सीतो गुन्नों के गांव बिशनपुरा निवासी भारत रत्न की हत्या के करीब एक सप्ताह बाद थाना बहाववाला पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सहित दो को पंचकूला से काबू करने में सफलता हासिल की है। इसके बाद परिजनों ने सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर लगाया धरना समाप्त कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

Advertisement

करीब एक सप्ताह पहले हुई भारत रत्न की हत्या के बाद परिजनों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, वहीं उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया था। पकड़े गए दोनों आरोपियों में मुख्य आरोपी यतिन गोदारा व उसका कार चालक और सहयोगी सुधीर शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यतिन गोदारा और सुधीर की गिरफ्तारी के बाद थाना बहाववाला के प्रभारी दविन्द्र सिंह व एएसआई बलबीर सिंह सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में पहुंचे और मृतक के परिजनों को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपियों को भी शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने मृतक भारत रत्न के परिवार को धरना समाप्त कर उसका पोस्टमार्टम करवाने की अपील की। इस पर मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त करते हुए उसके पोस्टमार्टम पर सहमति व्यक्त की। इधर मृतक भारत रत्न के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों का बोर्ड गठित किया गया जिसमें डा. शिल्पा, डा. धर्मवीर और डा. स्वपनिल अरोड़ा शामिल हुए। इनके नेतृत्व में पोस्टमार्टम करने के साथ ही वीडियोग्राफी भी

की गई।

Advertisement