मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घग्गर नदी में आयी दो और दरारें

संगरूर (निस) घग्गर नदी में बुधवार से आई बड़ी दरारें अभी तक भरी नहीं थी कि दो दरारें और पड़ गई जिस कारण स्थिति और गंभीर होती जो रही है। मूनक और खनौरी के लगभग सभी इलाके पानी में डूब...
Advertisement

संगरूर (निस)

घग्गर नदी में बुधवार से आई बड़ी दरारें अभी तक भरी नहीं थी कि दो दरारें और पड़ गई जिस कारण स्थिति और गंभीर होती जो रही है। मूनक और खनौरी के लगभग सभी इलाके पानी में डूब गए हैं। नदी का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है कि गांवों में दो से तीन फीट तक पानी खड़ा गया है। जलस्तर भी खतरे के निशान को पार कर गया है जिस कारण गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है। संगरूर-खनौरी का दिल्ली संपर्क पूरी तरह से अब भी टूटा हुआ है। मकरोड़ साहिब के पास जो दरार अब बढ़ती जा रही है। इस प्रकार फुलद गांव के पास की दरार और बढ़ गई। बनारसी के पास और दरारें पड़ गई। हालांकि मनरेगा श्रमिकों के साथ एनडीआरएफ टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
घग्गरदरारें,
Show comments