उल्टी और दस्त से पांच दिनों में दो मासूमों की मौत
खन्ना में एक घर में उस समय मातम छा गया जब संदिग्ध हालात में पांच दिन के भीतर दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में एक डेढ़ साल का और दूसरा छह साल का मासूम शामिल है।...
Advertisement
खन्ना में एक घर में उस समय मातम छा गया जब संदिग्ध हालात में पांच दिन के भीतर दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में एक डेढ़ साल का और दूसरा छह साल का मासूम शामिल है। दोनों को उल्टियां लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मरने वालों में डेढ़ साल के बच्चे अंश और 6 साल के बच्ची कीर्ति की मां गीता ने बताया कि दोनों बच्चों को उल्टी और दस्त की दिक्कत हुई थी। उनका इलाज भी करवाया गया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। बच्चों की दादी कुसुम ने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को डेढ़ साल के पौते की मौत हुई थी। पांच दिन के बाद 6 साल की पौती की मौत हो गई है। दोनों बच्चों को खेलते-खेलते उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी। वह बच्ची को सरकारी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर नहीं मिला तो एक निजी अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां बच्चों के डाक्टर के पास ले जाने को कहा गया। इसके बाद बच्ची को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान के भीतर और आसपास भारी गंदगी फैली हुई है। बरसात के मौसम में नालियों के जाम होने और पानी जमा होने से मच्छर और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इसी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। उधर, नगर कौंसिल के ईओ गुरबख्शीश सिंह ने कहा कि उनके ध्यान में मामला आया है। वह नगर कौंसिल की टीम को मौके पर भेजेंगे। जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Advertisement
Advertisement