सुनाम में सांप के डसने से दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत
संगरूर जिले के सुनाम शहर में एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाइयों की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक बच्चों का परिवार बिहार के रामपुर का रहने वाला है और पिता राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
घटना की जानकारी देते हुए परिजन विजय पासवान ने बताया कि बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान एक सांप कमरे में घुस आया और उसने उनके बड़े बेटे आकाश कुमार (9) और छोटे बेटे अमन (7) को डस लिया। सांप ने एक बच्चे को कान और दूसरे को पेट पर काटा।
जैसे ही परिवार को इस बात का पता चला, बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक को संगरूर और दूसरे को पटियाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई।
विजय पासवान ने बताया कि उनके तीन बच्चों में से दो की मौत हो गई है। एक बच्चा सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में और दूसरा पहली कक्षा में पढ़ता था। इस हादसे के बाद परिवार और इलाके में गहरा शोक और दहशत का माहौल है।
स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और लोगों ने क्षेत्र में सांपों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है।