आरोपी युवती के चाचा सहित 2 निकले मास्टरमाइंड, गिरफ्तार
बरनाला जिले के तपा के रहने वाले युवक को बठिंडा की एक युवती ने हनी ट्रैप में फंसाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी युवती, उसकी मां और उसके 2 रिश्तेदारों के खिलाफ झूठे मामले में फंसाकर ब्लैकमेल करने और वीडियो बनाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें आरोपी युवती का चाचा तेजिंदर सिंह तथा एक अन्य व्यक्ति डीसी सिंह शामिल है। आरोपी युवती और उसकी मां पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यह जानकारी थाना सिटी इंचार्ज इंस्पेक्टर शरीफ खान ने दी। उन्होंने बताया कि बाग बस्ती के रहने वाले अजय कुमार की कुछ समय पहले बठिंडा की एक युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे। आरोपी युवती तपा में अपने मायके में रहती थी। लगभग 26 दिन पहले युवती अपनी सहेली के साथ युवक से मिलने गई थी। इसके बाद युवती के चाचा के उसे फोन आया जो उसे धमकाने लगा कि तुमने हमारी लड़की का साथ गलत काम किया है। इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे 2 लाख ठग लिए। जब युवक ने और पैसे देने से मना कर दिया तो युवती ने मां के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दे दी। आरोप लगाया गया कि युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई है। युवती ने पहले 2 लाख मांगे जोकि कुछ दिन पहले मुक्तसर जिले के किसी गांव में दे दिए गए। इसके बाद और पैसे मांगने लगे। अजय के चाचा सत्यपाल कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद इस साजिश के मास्टरमाइंड युवती के चाचा तेजिंदर सिंह और डीसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने पकड़ा था शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह
इससे पहले भी 14 जुलाई 2025 को पुलिस ने शादी की आड़ में लोगों को ठगने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया था जो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में फर्जी शादियां करवाते थे, बाद में झगड़ा करवाकर पैसे ठगते थे। पुलिस ने यह कार्रवाई पिंड चीमा के गुरजंट सिंह की शिकायत पर की थी। गुरजंट सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि उनके बेटे की शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने घर में झगड़ा शुरू कर दिया और नकली परिवार को बुला लिया। एक हफ्ते बाद ही उसका भाई जोकि नकली था, विवाहिता को साथ लेकर चला गया। इसके बाद झगड़ा निपटाने का कहकर उनसे लाखों रुपए ठग लिए गए। गिरोह की सरगना प्रियंका जैन पत्नी राकेश जैन निवासी लुधियाना थी जोकि अलग-अलग नामों और नकली पहचानों से ठगी करती थी। इसके साथ ही पुलिस ने पिंकी और राधे निवासी लुधियाना, को भी गिरफ्तार किया था।