गैंगस्टर लकी पटियाल के दो गुर्गे गिरफ्तार
जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस और एसबीएस नगर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गैंगस्टर लकी पटियाल के दो गुर्गों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण रोड़मजारा और जसकरणदीप सिंह उर्फ कालू के रूप में हुई है। दोनों पर हाल ही में एसबीएस नगर के पोजेवाल कस्बे में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। जांच में पता चला है कि इन दोनों आरोपियों ने अमेरिका स्थित अपराधी जसकरण कन्नू के निर्देश पर इस हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, यह घटना हाल ही में रंजिश के कारण हुई थी। गौरतलब है कि जसकरण कन्नू पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लकी पटियाल का करीबी सहयोगी है। पुलिस ने इस मामले में पोजेवाला नवांशहर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।