Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आग के धुएं में दम घुटने से परिवार के दो सदस्यों की मौत

लुधियाना में एक हौजरी फैक्टरी-सह-निवास में आज भीषण आग लग गई, जिसमें परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दादी सुधा चोपड़ा (70) और उनके छोटे पोते गर्व (16) के रूप में हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लुधियाना में एक हौजरी फैक्टरी-सह-निवास में आज भीषण आग लग गई, जिसमें परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दादी सुधा चोपड़ा (70) और उनके छोटे पोते गर्व (16) के रूप में हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आग लगते ही परिवार के अधिकांश सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो लोग अंदर ही फंसे रहे और धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को बुलाया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली करा लिया।

भारत नगर चौक पेट्रोल पंप के पास एक गली में स्थित इस घर में भूतल पर हौजरी धागे का सामान रखा हुआ था। मालिक रजत चोपड़ा ने बताया कि आग सबसे पहले धागे के स्टॉक में लगी और जल्द ही पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग जल्द ही पहली मंजिल तक पहुंच गई, लेकिन दमकलकर्मियों ने स्थिति पर काबू पा लिया।

Advertisement

Advertisement
×