पंजाब बॉर्डर पर दो ड्रोन व हेरोइन बरामद
बीएसएफ को सटीक खुफिया सूचना मिली कि तरनतारन ज़िले के गांव नौशेरा धल्ला के पास पाकिस्तान से ड्रोन भेजा गया है। अलर्ट जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। तलाशी के दौरान डीजेआई मैविक थ्री क्लासिक ड्रोन खेतों में मिला, जिसे सुरक्षित कब्ज़े में लिया गया। यह ड्रोन सीमा पार से नशा तस्करी की कोशिश का बड़ा सबूत माना जा रहा है।
इसी क्रम में अमृतसर ज़िले के धनोए कलां गांव के पास गश्त कर रही बीएसएफ टीम को संदिग्ध हलचल दिखी। जवानों ने खेतों की तलाशी ली और वहाँ से डीजेआई मैविक थ्री क्लासिक ड्रोन तथा पांच सौ अठावन ग्राम वज़न की हेरोइन से भरा पैकेट बरामद किया। यह पैकेट ड्रोन से गिराया गया था और संभवत: स्थानीय तस्करों तक पहुंचाया जाना था।
पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन तस्करी पर बीएसएफ की पैनी नज़र
सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि पाकिस्तानी तस्कर लगातार ड्रोन के ज़रिए हेरोइन व अन्य नशे की खेप भेजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ की सजगता से उनकी हर चाल नाकाम हो रही है। पंजाब में ड्रोन से नशा तस्करी की घटनाएं बढ़ने के बावजूद बीएसएफ लगातार आधुनिक तकनीक, रात्रि गश्त और खुफिया नेटवर्क के ज़रिए इन पर लगाम लगाने में सफल हो रही है।
सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता
बीएसएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीमा की हर इंच पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आधुनिक सेंसर, नाइट विज़न और स्थानीय पुलिस के सहयोग से ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। दो ड्रोन और हेरोइन की हालिया बरामदगी इस बात का सबूत है कि बीएसएफ राष्ट्र की सुरक्षा और नशामुक्त समाज के लिए हर समय मुस्तैद है।
पंजाब बॉर्डर पर BSF का बड़ा ऑपरेशन, पाकिस्तान से आए दो ड्रोन व हेरोइन बरामद