Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भीषण सड़क हादसे में दो मरे, चार घायल

संगरूर, 1 जुलाई (निस) गांव दलेलसिंहवाला के निकट एक ऑल्टो और बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 1 जुलाई (निस)

गांव दलेलसिंहवाला के निकट एक ऑल्टो और बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। जबकि चार घायलों में एक बचैभी शामिल है। यह मरने वाले और घायल हुए सभी लोग संगरूर जिले के गांव लोहा खेड़ा के रहने वाले हैं। भीखी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

गांव दलेल सिंह वाला के सरपंच हरदीप सिंह ने बताया कि कल देर सायं गांव के निकट ऑल्टो एचआर 28डी 5312 और बोलेरो गाड़ी पीबी 13बीयू 2626 में टक्कर हो गई। इस दौरान ऑल्टो में 6 लोग सवार थे। इनमें से एक महिला रूबल (27) और एक बच्चे एकमजोत (12) की मौत हो गई। इसके अलावा बाबी का बेटा हाकम सिंह, बाबी की बहन अमनदीप कौर और जीजा जगदीप सिंह और एक बच्चा रमनदीप सिंह लोहा खेड़ा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि लोहा खेड़ा निवासी बच्चे रमनदीप सिंह को रेफर कर दिया गया। भीखी थाने के एसएचओ सुखजीत सिंह ने बताया कि‌ मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
×