दो कारें टकराईं, तीन दोस्तों की मौत, दंपति घायल
बरनाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात दो कारों की टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना बरनाला के धनौला रोड पर हुई। एक ऑल्टो कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई। एक कार बरनाला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, जिसमें पति-पत्नी सवार थे। ऑल्टो कार में पांच युवक सवार थे, जो धनौला के प्राचीन हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद बरनाला लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। दंपति को धनौला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑल्टो में सवार सभी पांच युवकों को बरनाला के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ऑल्टो कार का टायर फट गया, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में मरे तीनों युवक दोस्त थे।