दो भाई एक साथ बनेंगे डॉक्टर
निकटवर्ती विकास खंड आनी के बिनन गांव के दो सगे भाइयों ने एक साथ एमबीबीएस में चयनित होकर एक मिसाल पेश की है। किसान परिवार से संबंध रखने वाले इन दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी कठिन मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है, अब दोनों भाई डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगे। एक ओर जहां बड़े भाई प्रथम ठाकुर का चयन प्रदेश के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए वहीं छोटे भाई आदित्य ठाकुर का चयन लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए हुआ है। दोनों भाइयों की प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर आनी से हुई है जबकि छठी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई इन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल (कुल्लू) से पूरी की है। शुरू से ही प्रथम और आदित्य पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। उनके पिता मोहन ठाकुर बागबानी से जुड़े हैं और माता किरण ठाकुर एक गृहिणी हैं। परिजनों ने बताया कि बेटे प्रथम ने नीट परीक्षा की तैयारी शिमला स्थित एक कोचिंग सेंटर से की है, वहीं छोटे बेटे आदित्य ने बिना कोई कोचिंग लिए अपने पहले प्रयास में ही नीट की उक्त प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की है।