चितकारा यूनिवर्सिटी के पास दो भाइयों पर तलवार से जानलेवा वार
23 हजार रुपये लूटे गए बदमाश
Advertisement
चितकारा यूनिवर्सिटी के समीप शनिवार रात 7-8 हथियारबंद बदमाशों ने दो भाइयों पर तलवारों से हमला कर 23 हजार रुपये लूट लिए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। झांसला गांव के रहने वाले ये दोनों भाई मीट की दुकान चलाते हैं। रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर लौटते वक्त अचानक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने पहले गूगल पे के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर नकद रकम छीन ली।
इस हिंसक घटना में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं, फिर भी वे अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। यह हमला स्थानीय विधायक और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा बैठक के दो दिन बाद हुआ है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
Advertisement
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने राजपुरा के ज्ञान सागर अस्पताल के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। घायल भाइयों का इलाज अस्पताल में जारी है।
Advertisement