बुढलाडा में एक ही दिन दो भाइयों की हार्टअटैक से मौत
बुढलाडा में रविवार को दो सगे भाइयों की हार्टअटैक से मौत हो गई, जिससे पूरे शहर में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, पंचायती दुर्गा मंदिर के पूर्व पुजारी स्वर्गीय शिवदत्त शर्मा के पुत्र देवदत्त शर्मा उर्फ सुभाष शर्मा...
बुढलाडा में रविवार को दो सगे भाइयों की हार्टअटैक से मौत हो गई, जिससे पूरे शहर में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, पंचायती दुर्गा मंदिर के पूर्व पुजारी स्वर्गीय शिवदत्त शर्मा के पुत्र देवदत्त शर्मा उर्फ सुभाष शर्मा (45) बरनाला से पैदल चलकर अपने घर दुकानों के निर्माण के शुभारंभ हेतु मूर्ति पूजा करने आए थे, जहां अचानक हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर बड़े भाई, शिव मंदिर के निकट जलघर के पुजारी रमेश कुमार काला पंडित (55) सदमे से बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि यह परिवार पिछले 80 वर्षों से बुढलाडा के विभिन्न मंदिरों में पुजारी के रूप में सेवा करता आ रहा है। दोनों भाइयों के निधन से धार्मिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर बर्फानी आश्रम के अध्यक्ष करमजीत सिंह माघी, हलका विधायक प्रिंसिपल बुधराम, डॉ. निशान सिंह, रणवीर कौर मियां, तरजीत सिंह चहल, राकेश कुमार जैन, प्रेम गर्ग, प्रवीण कुमार गोयल आदि ने शोक जताया।