Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब में बब्बर खालसा के दो गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब में स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। काउंटर इंटेलीजेंस फिरोज़पुर ने गुप्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित हरविंदर रिंदा के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब में स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। काउंटर इंटेलीजेंस फिरोज़पुर ने गुप्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित हरविंदर रिंदा के मॉड्यूल की साजिश को ध्वस्त कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरन तारन के गांव भुल्लर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और अमृतसर के गांव रामपुरा निवासी गुलशन सिंह उर्फ नंदू के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद हुए।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यूके, अमेरिका और यूरोप में बैठे विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर काम कर रहे थे। उनका उद्देश्य सरकारी और पुलिस संस्थानों को ग्रेनेड से निशाना बना कर सीमा-प्रदेश में दहशत और अस्थिरता फैलाना था। ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे एआईजी गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि ठोस खुफिया सूचना के बाद सीआई की टीमों ने तलवंडी भाई में एक गुप्त कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनका रिमांड हासिल कर लिया है। पंजाब पुलिस ने दो दिन पहले ही राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पांच आरोपियों (जिनमें तीन नाबालिग) को गिरफ्तार कर बीकेआई का एक और मॉड्यूल तोड़ा था। इनसे एक हैंड ग्रेनेड और .30 बोर पिस्तौल बरामद हुई थी।

Advertisement

Advertisement
×