हत्या में शामिल दो आरोपी काबू
जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता नवीन कुमार अरोड़ा की हत्या करने में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। जबकि तीन आरोपी फरार हैं। गोली मारने वाला आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन आरोपियों की मदद करने वालों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी फिरोजपुर शहर के ही निवासी हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी 5 थे जिनमें से पुलिस ने 2 को काबू किया है। तीन अभी फरार हैं और जिस पिस्टल से गोली दागी थी वह भी अभी बरामद नहीं हुई है । पुलिस की जो 9 टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही हैं। जल्दी तीनों आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और हत्या के बाद जिस आतंकी संगठन का एक स्टेटमेंट जारी हुआ था सोशल मीडिया पर उसकी भी जांच जारी है । एसपी ने बताया कि फिरोजपुर में किसी भी समाज विरोधी तत्व को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा और ना ही फिरोजपुर का माहौल खराब करने की किसी को आज्ञा दी जाएगी।
