भक्तिभाव और उल्लास के साथ संपन्न हुआ तुलसी विवाह
शहर के प्राचीन सराय मंदिर प्रांगण में रविवार को तुलसी विवाह का पावन समारोह अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में किया गया, जो कार्तिक मास की शुक्ल एकादशी को मनाया...
शहर के प्राचीन सराय मंदिर प्रांगण में रविवार को तुलसी विवाह का पावन समारोह अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में किया गया, जो कार्तिक मास की शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है और इसे विवाहों के शुभारंभ का प्रतीक माना जाता है। समारोह में तुलसी पक्ष की ओर से मुख्य यजमान के रूप में अग्रवाल सभा पंजाब के महासचिव मोहित सिंगला एवं आरती सिंगला ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर तुलसी विवाह का संपूर्ण दायित्व निभाया। विवाह संस्कार का शुभारंभ पंडित अनिल शर्मा द्वारा वेद-मंत्रों के उच्चारण से किया गया। मंत्रोच्चार, मंगल गीतों और वैदिक विधियों के बीच भगवान विष्णु जी के रूप में भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का पवित्र विवाह संपन्न कराया गया।विवाह के दौरान ‘शुभ मंगल’ के साथ जब तुलसी और शालिग्राम का मिलन हुआ तो पूरा वातावरण 'जय श्री विष्णु', “हरि नाम संकीर्तन” और “राधे-श्याम” के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर विजय सिंगला मिट्ठू, सुनीता सिंगला, मोनिका सिंगला, एकता सिंगला, नगर परिषद की अध्यक्ष डा. सोनिका बांसल, स्नेह बांसल, प्रियंका बांसल, विनीता बांसल, गीतू मित्तल, सरोज जिंदल, प्रेम लता, अनीता गर्ग, किरण गर्ग व पं शाम लाल शर्मा उपस्थित थे।

