मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सत्य की जीत अवश्य होगी, हर जांच में दे रहे हैं पूरा सहयोग : आशीष शर्मा

सुजानपुर थाना में पेश हुए विधायक, राजनीतिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
फोटो कैप्शन: विधायक आशीष शर्मा सुजानपुर पुलिस थाने में जाते हुए। (बस्सी)
Advertisement

विधायक आशीष शर्मा ने बृहस्पतिवार को सुजानपुर थाना परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद और न्यायालय की कार्यप्रणाली पर पूरा भरोसा है। उन्होंने दोहराया कि उन्होंने कोई गलत कार्य नहीं किया और आगे भी सच के साथ डटे रहेंगे। आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उन पर झूठे और मनगढ़ंत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनका उद्देश्य केवल उन्हें प्रताड़ित करना है।

आशीष शर्मा ने बताया कि शिमला, हमीरपुर तथा सुजानपुर—जहां-जहां भी पुलिस ने उन्हें तलब किया—वह हर जगह समय पर पहुंचे और पुलिस द्वारा पूछे गए हर प्रश्न का स्पष्ट और तथ्यात्मक उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस जो कुछ पूछेगी, वह सत्य और ईमानदारी के साथ उसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं और जीवन भर पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे।

Advertisement

कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे छुटभैये नेताओं के बयानों पर वह ध्यान नहीं देते, क्योंकि उनका राजनीतिक और व्यक्तिगत स्तर पर कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता और सत्य की जीत अंततः अवश्य होती है। विधायक ने कहा कि वे कानून और न्याय व्यवस्था का सम्मान करते हैं और पूरी निष्ठा से जांच में सहयोग जारी रखेंगे।

थाना परिसर पहुंचते ही आशीष शर्मा सबसे पहले परिसर में बने देवालय में गए और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर माथा टेका। इसके बाद वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पुलिस कार्रवाई में सहयोग करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि अदालत के निर्देशों के तहत आशीष शर्मा को नियमित रूप से सुजानपुर थाने में उपस्थित होकर पुलिस जांच में सहयोग करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को वह दूसरी बार थाना पहुंचे और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं।

Advertisement
Tags :
ucrjhgjआशीष शर्माविधायक आशीष शर्माशिमलासुजानपुरहमीरपुर
Show comments