Truck Union Bhawanigarh Controversy : कांग्रेस, BJP और अकाली दल ने संगरूर चंडीगढ़ मार्ग किया जाम, कार्यकर्त्ताओं के साथ पुलिस लाइन पहुंची MLA
संचालक बाजवा से कथित 55 लाख रुपये लेकर उन्हें अध्यक्ष पद दे दिया गया
गुरतेज सिंह प्यासा निस
संगरूर, 3 मार्च
ट्रक यूनियन भवानीगढ़ के प्रधान पद के चुनाव से खफा होकर संचालक मनजीत सिंह काका द्वारा जहरीली दवा पीने और हलका विधायक भराज पर कथित तौर पर 30 लाख रुपये लेने के आरोप लगाने के मामले पर सियासत गरमा गई है। इसको लेकर आज संगरूर चंडीगढ़ मार्ग पर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा धरना दे कर जाम लगाया गया।
इस मौके संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला, भाजपा के पूर्व विधायक अरविंद खन्ना, शिरोमणि अकाली दल के नेता विनरजीत सिंह गोल्डी और पूर्व विधायक सुरिंदरपाल सिंह सिबिया ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर मनजीत सिंह काका आम आदमी पार्टी (आप) के सक्रिय स्वयंसेवक थे। हलका विधायक नरिंदर कौर भराज ने काका से कथित तौर पर 30 लाख रुपये लेकर उन्हें ट्रक यूनियन का अध्यक्ष बनाने का वादा किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे संचालक बाजवा से कथित 55 लाख रुपये लेकर उन्हें अध्यक्ष पद दे दिया गया। इसी वादाखिलाफी के कारण काका को आत्महत्या की कोशिश जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पीड़ित संचालक के स्वस्थ होने की कामना की और मांग की कि इस घटना के लिए जिम्मेदार विधानसभा संगरूर क्षेत्र के विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके रणजीत सिंह तूर, हरि सिंह फागूवाला, विरिंदर कुमार पनवां और परमजीत कौर विर्क समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
बता दें कि, भवानीगढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष को लेकर हलका विधायक नरिंदर कौर भराज पर आरोप है कि उन्होंने पहले मनजीत सिंह काका से 30 लाख रुपये लिए थे। बाद में और पैसे लेकर किसी और को अध्यक्ष बना देने का ऐलान किया था। इस कारण मनजीत काका ने जहर निगल लिया। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दूसरी तरफ, विधायक नरिंदर कौर भराज अपने सैकड़ों साथियों के साथ पुलिस लाइन पहुंचीं और मांग पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हलका विधायक नरिंदर कौर भराज ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि ये पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद एसएसपी संगरूर से घटना की जांच करने को कह रहे हैं। इस दौरान ट्रक यूनियन भवानीगढ़ में प्रधान जतिंदर सिंह विक्की बाजवा और सभी ऑपरेटरों ने मंजीत सिंह काका की सेहत के लिए श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया।