मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रक ड्राइवर की चमकी किस्मत, 10 करोड़ का लोहड़ी बंपर जीता

गौरव कंठवाल/ट्रिन्यू मोहाली, 19 जनवरी रूपनगर जिले के छोटे से गांव बड़वा (नूरपुर बेदी) के हरपिंदर सिंह की किस्मत ने रातों-रात पलटी मारी। जैसे से ही आज उसे पता चला कि उसने लोहड़ी बंपर लॉटरी का 10 करोड़ रुपए का...
हरपिंदर सिंह।
Advertisement

गौरव कंठवाल/ट्रिन्यू

मोहाली, 19 जनवरी

Advertisement

रूपनगर जिले के छोटे से गांव बड़वा (नूरपुर बेदी) के हरपिंदर सिंह की किस्मत ने रातों-रात पलटी मारी। जैसे से ही आज उसे पता चला कि उसने लोहड़ी बंपर लॉटरी का 10 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिछले 15 सालों से लॉटरी टिकट खरीदने वाले हरपिंदर का धैर्य आखिरकार रंग लाया। हरपिंदर सिंह कुवैत में ट्रक ड्राइवर है। जब वह छुट्टियों में घर आया था, उस समय उसने 500 रुपये का लोहड़ी बंपर लॉटरी टिकट खरीदा था। उसने कहा, ‘मुझे मेरी किस्मत पर विश्वास ही नहीं हो रहा। मैं तो यह कहता हूं कि हर किसी को जीवन में कम से कम एक बार तो लाटरी का टिकट खरीदना चाहिए। मैं इस पैसे का उपयोग अपने बेटे के लिए एक व्यवसाय स्थापित करने में करूंगा।’ लॉटरी विक्रेता हेमंत कक्कड़, जो रूपनगर के पुराने बस स्टैंड पर दुकान चलाते हैं, वह भी जश्न के मूड में हैं। उनकी दुकान पर फूलों की पंखुड़ियां बिखरी हुई थीं और पूरे इलाके में ढोल की आवाज़ गूंज रही थी।

Advertisement
Show comments